अपराध

सनसनीखेज वारदात : बाजार से मां के साथ घर लौट रही युवती के ऊपर एक युवक ने फेंका तेजाब, जांच में जुटी पुलिस


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवती के ऊपर एक स्कूटी सवार युवक ने तेजाब फेंक फरार हो गया। युवती का प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी हैं। बताया जा रहा है की युवती की शादी अगले कुछ हफ्तों में होने वाली थी। पीड़ित युवती आज अपनी मां के साथ बाजार से घर लौट रही थी जिसके बाद यह घटना हुई है। 
इस मामले में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की आज देर शाम पुलिस को सूचना मिली की धरौली गांव में एक युवती के ऊपर तेजाब फेंक एक स्कूटी सवार युवक फरार हो गया है। युवती की शादी अगले कुछ दिनों में थी। युवती का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। एसपी ने आगे बताया की पीड़ित युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल